सात लाख रूपये दीजिये, 'राधे माँ' आपकी गोद में! पन्द्रह लाख रूपये दीजिये, आप उसे किसी फाइव स्टार होटल में डिनर करवा के आशीर्वाद ले सकते हैं! तब भी वो देवी है मूर्ख हिंदुओं के लिए.. . 'निर्मल बाबा', जो लाल और हरी चटनी से भगवान की कृपा को दिशा दे रहा है, वह भी पुज रहा है.. 'रामपाल' के जो भक्त हैं, वे कबीर को पूर्ण परब्रह्म परमात्मा मानते हैं.. . 'ब्रह्मकुमारी' वाले हैं, जो दादा लेखराज के वचनों को ही गीता बताते हैं और परमात्मा को बिन्दुरुप बताते हैं.. 'राधास्वामी' के अनुयायी अपने गुरु को ही साक्षात् ईश्वर का अवतार मानते हैं। मतलब वेद और पुराण गलत.. . 'आसाराम' के महान् भक्त उसकी पोल खुल जाने पर भी सड़कों पर आसाराम के गुण गाते फिरते हैं.. और 'राम रहीम' के फॉलोवर्स ने तो अंध श्रद्धा की सीमाएं ही लांघ दी.. हिन्दुस्तानी मुस्लिम भी कुछ पीढ़ी पहले तक हिंदू ही थे। भारत में रहने वाले जैन, बौद्ध, कबीरपंथी, अम्बेडकरवादी, मांसाहारी, शाकाहारी, साकारी, निराकारी सब के सब हिन्दू ही हैं। लेकिन हिंदुत्व आखिर है क्या, यह उनको नहीं ज्ञात.. . कब जागोगे हिंदुओं? तुमने स्वयं ही "वैदिक सनातन धर्म" की सबसे ज्यादा हानि की है। कोई विदेशी इसका जिम्मेदार नहीं है! और कुछ नहीं तो "तांत्रिक फकीर चाँद मियां" को 'साईं बाबा' बना के पूजने लगे.. लाखों हिंदुओं के हत्यारे उन ख्वाजाओं और गाजियों की मजार पर जाकर अपनी नाक रगड़ने लगे! अरे जिन्होंने जीते जी हिंदुओं की गर्दनें कटवा कर उनसे मीनारें बनवाई, हिंदुओं को तलवार की नोंक पर मुस्लिम बना कर 'गाजी' की उपाधि ली, वो मरने के बाद हिंदुओं की मनोकामनाएं पूरी करेंगे क्या जाहिलों? . सच में हिंदुत्व का ऐसा विकृत रूप देखकर दुःख होता है। लोग मुझसे पूछते हैं कि, "भाई तू हिंदुत्व को लेकर इतनी टेंशन क्यों लेता है? जैसा चल रहा है, चलने दे!" उन्हें समझना चाहिए कि धर्म को बचाने के लिए किसी ना किसी को तो आगे आना ही होगा। मैं इस धर्मयुद्ध में एक सिपाही हूँ, जो अपनी अंतिम साँस तक धर्म की रक्षा के लिए लड़ेगा.. . धर्मो रक्षति रक्षितः 🚩 #AD
from Dark Ritual http://ift.tt/2o4VZj8
Thursday, December 14, 2017
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment