मोदी सरकार को कोसने वाले भाजपाई के भेष मे छुपे कांग्रेसियो वमियो आपियो सापियो मुल्लो जबाब दो... - जो रसोई गैस कांग्रेस शासन मे गरीबों को ब्लैक मे खरीदनी पड़ती थी वो आज पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध कैसे हो रही है? - जिस यूरिया के लिए किसान दर दर भटकता था और ब्लैक मे खरीदने को मजबूर था वह यूरिया अब किसानो को आराम से नार्मल रेट पर कैसे मिल रही है? - कांग्रेस शासन मे 18000 गांवों बिजली से वंचित थे उन्हें आज बिजली कैसे मिल रही है? - कांग्रेस शासन मे बिजली उत्पादन के लिए जरूरी कोयले की कमी क्यों रहती थी, वह कमी अब क्यों नहीं होती.. - जो जीएसटी मोदी सरकार लाई है जिससे 18 लाख करदाता बढे और टैक्सचोरी रुकी उसे कांग्रेस क्यों नहीं ला सकी थी? - नोटबंदी के कारण काली कमाई वालों के हजारों करोड़ के नोट कागज के टुकड़े हो गये, किसी गरीब को या इमानदारी की कमाई वाले को तो कोई नुकसान हुआ नहीं फिर कांग्रेस नोटबंदी को लेकर गरीबों के बहाने हाय तौबा किसलिए करती है?किसके लिए आंसू बहाती थी? - लालू मुलायम जैसे सड़कछाप से खरबोंपति बनने वाले भ्रष्टाचारी नेताओं से गठबंधन करके क्या कांग्रेस भ्रष्टाचार का पोषण नहीं कर रही? - कांग्रेस शासन मे जिस गति से सड़के बनती थीं वे आज दूनी गति से कैसे बन रही हैं? - सोनिया के दामाद राबर्ट बाड्रा का जमीने खरीदने बेचने का धंधा मोदी सरकार आने के बाद बंद क्यों हो गया ? - जिस गति से मंहगाई दर कांग्रेस शासन मे बढ रही थी उस गति से मोदी सरकार आने के बाद क्यों नहीं बढी? - कांग्रेस शासन मे जीडीपी 4% थी जिसे मोदी सरकार बढाकर 7%से ऊपर कैसे ले गई? यह तो बहुत थोड़े से प्रश्न केवल आर्थिक मामलों से संबंधित हैं, सामाजिक और अन्तर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी मामलों मे तो मोदी जी की उपलब्धियों के सामने कांग्रेस कहीं नहीं ठहरती! फिर भी कांग्रेसी गुलामों का कांग्रेस से मोह भंग नहीं हो रहा !!
from Dark Ritual http://ift.tt/2nGm4lO
Monday, February 5, 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment